प्रधानमंत्री संग्रहालय : जानें प्रधानमंत्रियों ने आजाद भारत को कैसे गढ़ा, यहां विज्ञान के कई प्रयोग आपको चौंका देंगे
अनुराग शुक्ला
कैसा हो यदि आपको देश के प्रधानमंत्री के साथ टहलने और उनके साथ फोटो खिंचाने का मौका मिले। अब ऐसा संभव है भले ही वर्चुअल रूप से। हम बात कर रहे हैं दिल्ली के त्रिमूर्ति रोड पर स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय की। आप यहां न सिर्फ देश के निर्माण में प्रधानमंत्रियों के अतुलनीय योगदान को करीब से जान पाएंगे बल्कि सेल्फी विथ पीएम, वॉक विथ पीएम और हेलीकॉप्टर राइड जैसे शानदार अनुभव भी ले सकेंगे।
दुर्लभ पत्रों और दस्तावेजों का डिजिटल प्रदर्शन
यहां पर डिजिटल रूप से कई दुर्लभ पत्र और दस्तावेज भी प्रदर्शित किए गए हैं। इनसभी जानकारियों को आप खुद टच स्क्रीन के जरिए देख सकेंगे। इसके साथ ही चौधरी चारण सिंह की जेल डायरी भी डिजिटल उपलब्ध है।
सेल्फी एंड वाक विथ पीएम
संग्रहालय में युवाओं को जोड़ने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां सेल्फी विथ पीएम और वॉक विथ पीएम विशेष आकर्षण है। देश के अब तक के सभी 15 प्रधानमंत्रियों के साथ न सिर्फ आप तस्वीरें खिंचा सकते हैं बल्कि उनके साथ संसद भवन के सामने टहल सकते हैँ। इसके लिए वर्चुअल इंतजाम है। ये फोटो और वीडियो आपके मेल पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्रियों के हस्ताक्षर युक्त लिखित में शुभकामना पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं।
पीसीओ, पहला कंप्यूटर और टीवी
इस संग्रहालय में भारत की विकास गाथा का भी प्रदर्शन किया गया है। देश में लाया गया कंप्यूटर, पुरानी टीवी और दूरसंचार क्रांति को प्रदर्शित करता पीसीओ भी प्रदर्शित किया गया है।
फोटो गैलरी
देश के अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों की फोटो गैलरी भी विशेष आकर्षकण का केंद्र है। यहां पर प्रधानमंत्रियों से जुड़ीं दुर्लभ तस्वीरें बेहद आकर्षक रूप से प्रदर्शित की गई हैँ।
लाइट एंड साउंड शो
यहां आकर आप वीडियो और आकर्षक आवाज में प्रधानमंत्रियों की उपलब्धियों को जान सकेंगे। इतना ही नहीं आजाद भारत के निर्माण के आयामों को भी खूबसूरती से यहां संजोया गया है। वीडियो यात्रा में आप कई दुर्लभ फुटेज मूल स्वरूप में देख सकेंगे और उनके बारे में जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। इसके साथ ही इसरो की उपलब्धियों, चंद्रयान, गगनयान के बारे में भी देख सकेंगे।
डिजिटल माध्यम से भविष्य का भारत विषय पर दें राय
प्रधानमंत्री संग्रहालय में भविष्य का भारत थीम पर ‘अपने विचार लिखें’ नाम से वॉल बनाई गई है। यहां पर अपने नाम और तस्वीर के साथ अपनी राय लिख सकते हैं।
प्रवेश के साथ मिलता है ऑडियो गाइड मोबाइल
संग्रहालय में प्रवेश के साथ ही ऑडियो गाइड मोबाइल दिया जाता है। जिससे आप संबंधित गैलरी के बारे में आसानी से सुनकर जान सकते हैं।
ऐसे पहुंचें प्रधानमंत्री संग्रहालय
तीन मूर्ति मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय द नेहरू मेमोरियल म्यूजियम में बनाया गया है। यहां पर असानी से निजी वाहन या वाहन बुक कर पहुंच सकते हैं। पास ही उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन है। जहां से संग्रहालय आसान से पहुंच सकते हैं।
ऑनलाइन बुक करें टिकट
https://www.pmsangrahalaya.gov.in/book-now पर क्लिक कर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही संग्रहालय पहुंचकर ऑफलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं।
यह है समय
मार्च से अक्टूबर तक यहां सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक घूम सकते हैं। वहीं नवंबर से फरवरी तक यहां भ्रमण के लिए सुबह 10 से शाम 05 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
कुछ और तस्वीरें
Bahut badhiya jankari hai
ReplyDeleteधन्यवाद
Deleteबहुत सुंदर जानकारी मिली है आज। फेसबुक के माध्यम से यहां तक आ पहुंचा हूं। आपको बधाई।
ReplyDeleteधन्यवाद
ReplyDelete